धनबादः जोरिया में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र के बाघमारा आमटांड में गुरुवार को जोरिया में नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान आमटांड निवासी देवीलाल गोराई के पुत्र आशीष गोराई के रूप में हुई है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम छाया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, आशीष गोराई अपने पिता के साथ घर के समीप स्थित जोरिया में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. पिता स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आशीष को  बलियापुर CHC ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने SNMMCH धनबाद रेफर कर दिया. SNMMCH पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है.