धनबाद : लूटपाट मामले के दो आरोपी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Gomoh : हरिहरपुर थाना पुलिस ने लूटपाट मामले के दो आरोपी युवकों को देसी कट्टा देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों का नाम रामनन्दन कुमार व अरुण दास है. दोनों हरिहरपुर के रहने वाले हैं. यह जानकारी बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने रविवार को हरिहरपुर थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों पर गोमो रेलवे स्टेशन के पीछे पंपू तालाब के पास पिस्टल भिड़ाकर खाटडीह निवासी कामेश्वर केवट के साथ मारपीट व लूटपाट करने का आरोप है. घटना 29 जुलाई रात करीब ढाई बजे की है. भुक्तभोगी कामेश्वर केवट ने इस संबंध में 3 अगस्त को हरिपुर थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत मिलने के छह घंटे के भीतर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक (संख्या JH10CV-4454) व देसी कट्टा बरामद कर लिया है. छापेमारी टीम में हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल, एसआई सोहन कुमार साहू, नारायण यादव, हवलदार दुर्गा उरांव व अन्य जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/rjd-has-never-been-a-well-wisher-of-dalits/">पटना:

राजद कभी भी दलितों की हितैषी नहीं रही – अशोक चौधरी
[wpse_comments_template]