Dhanbad : सावन की पहली सोमवारी पर कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने अध्यात्म व भक्ति से सराबोर एक अनोखी शाम का अनुभव किया. जीटा की ओर से बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में गंगा आरती की तर्ज पर भगवान शिव की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. झमाझम बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा न सकी. शाम ढलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ा. शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चार से शुरू हुए कार्यक्रम ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया.
बनारस से आए आचार्य रजनीश मिश्रा और उनकी टीम ने डमरू की गूंज के साथ मंत्रों का उच्चारण कर श्रद्धालुओं को मानो काशी और मथुरा की झलक एक साथ दे दी. भक्त झूमने लगे. इसके बाद शिव-पार्वती विवाह के मंचन ने भावविभोर कर दिया. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम, जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भूमिका सराहनीय रही. श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई थी.