धनबादः महिलाओं ने मां विपततारिणी की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में शनिवार को मां विपततारिणी की पूजा श्रद्धा भाव से की गई. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में व्रती महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां विपततारिणी की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि व संकटों से मुक्ति की कामना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. धनबाद के तेलीपाड़ा स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में महिला व्रतधारियों की भारी भीड़ उमड़ी. महिलाएं लाल और पीली साड़ियों में पारंपरिक श्रृंगार कर, पूजा की थाली लेकर मां के दर्शन के लिए पहुंचीं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

मां विपततारिणी की पूजा को लेकर जिलेभर में तैयारियां पहले से ही जोरों पर थीं. शुक्रवार को मंदिरों की सफाई और सजावट पूरी कर ली गई थी. जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए थे और मंदिरों को फूलों और रंगीन लाइटों से खूबसूरत रूप दिया गया था. पूजा को लेकर बाजारों में भी खासा उत्साह देखा गया. लाल धागा, नारियल, आम के पत्ते, मिट्टी के कलश, दीया, चूड़ियां, सिंदूर और फल-फूल की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. शनिवार को व्रती महिलाओं ने उपवास रखा. पूजा के दौरान मां विपततारिणी को लाल धागे में 13 गांठें बांधकर अर्पित किया और जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति, पति की दीर्घायु, संतान की सलामती और परिवार की समृद्धि के लिए प्रार्थना की.