Ranchi : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने परिवार के साथ झारखंड के प्रसिद्ध दिउड़ी मां मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर बुंडू में स्थित है और अपनी प्राचीनता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मंदिर पहुंचे.
मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर उन्हें पारंपरिक चुनरी पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर नगाड़े की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. धोनी के मंदिर आने की खबर इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में प्रशंसक मंदिर के बाहर जमा हो गए. प्रशंसक धोनी के साथ तस्वीर लेने को उत्साहित दिखे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.