27 से 29 सितंबर तक दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट, ट्रॉफी का हुआ अनावरण

Ranchi: भारत-बांग्लादेश दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट सीरीज 27 से 29 सितंबर तक खेला जाना है. इसे लेकर रॉयल एसएस ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को होटल केन में किया गया. इसकी जानकारी प्रेस कांन्फ्रेंस कर दी गई. वैसे तो मैच में आईसीसी के सारे नियम लागू होंगे, पर कुछ नियमों में परिवर्तन किये गये हैं. मैच में पहले बॉल से ही रनर की सुविधा उपलब्ध होगी. बताया गया कि इस सीरीज में करीब 11 लाख का खर्च आएगा. इसके लिए कई कंपनियों ने स्पांसर किया है. मालूम हो कि भारतीय टीम में झारखंड के छह खिलाड़ी शामिल हैं. बांग्लादेश की 20 सदस्यीय टीम इस सीरीज में हिस्सा लेगी. इसे पढ़ें-विकास">https://lagatar.in/hemant-government-is-preparing-to-take-the-development-works-firmly-on-the-ground-mlas-got-the-task/">विकास

कार्यों को धरातल पर मजबूती से उतारने की तैयारी में जुटी हेमंत सरकार, विधायकों को मिला टास्क
इसे लेकर राज्यपाल से भारतीय दिव्यांगजन टीम में चयनित 6 खिलाड़ियों ने मुलाकात की थी. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने इनकी हौसला अफजाई की है. इस प्रेस वार्ता में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, अंतू तिर्की, पूनम आनंद, कृष्ण मोहन सिंह, पंकज सोनी, अजय बैठा, भरत काशी, मुकेश कंचन, राहुल मेहता और श्रेया तिवारी, डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन शामिल थे. मुकेश कंचन ने बताया कि मैच के आयोजन में अब तक झारखंड सरकार, सीसीएल,  एनटीपीसी, मेकॉन, सार्थक मिशन ब्लू फाउंडेशन, मिलियन ड्रीम्स, सैमफोर्ड, वाम, सार्थक, दीपशिखा द्वारा अनुमति मिल चुकी है. उन्होंने कॉर्पोरेट और लोगों से अपील की है कि सीरीज के सफल आयोजन में सहयोग करें. इसे भी पढ़ें-गर्मी">https://lagatar.in/rivers-that-dry-up-in-summer-should-be-connected-with-flooded-rivers-governor/">गर्मी

में सूख जाने वाली नदियों को बाढ़ वाली नदियों से जोड़ा जाए : राज्यपाल
[wpse_comments_template]