Dumka : बासुकीनाथ में कृषि मंत्री सह कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर दिया जा रहा कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं. वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सभी कोरोना से बचाव को लेकर यह वैक्सीन ले रहे हैं. किसी के बहकावे या अफवाह में बिल्कुल न आये.
वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता की बेहद आवश्यक है
कृषि मंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता की बेहद आवश्यक हैं. उन्होंने सभी स्तर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों, नगर निकाय प्रतिनिधि, जागरूक नागरिकों से अपील की हैं कि वर्तमान स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं एवं लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च संस्थाओं पर काबिज गणमान्य व्यक्ति, राज्य के मुखिया सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि यह टीका लगवा रहे हैं. और संदेश भी प्रचारित कर रहे हैं. बावजूद जनसामान्य में इस वैक्सीनेशन को लेकर वैसी जागरूकता नहीं आना दुखद है.
पूरे राज्य में कहीं भी दवा की अनुपलब्धता नहीं होने दी जाएगी
कृषि मंत्री ने बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दूसरा डोज भी ले लिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि जरमुंडी सहित पूरे राज्य में कहीं भी दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी. आपदा से निपटने के लिए टास्क फोर्स गठन का निर्देश दे दिया गया है. समय-समय पर उसकी मॉनिटरिंग पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, जरमुंडी अंचलाधिकारी, जरमुंडी बीडीओ द्वारा की जाएगी.
महामारी के लक्षण दिखने पर समीप के अस्पताल में संपर्क करें
उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि कोरोना महामारी के लक्षण दिखने पर समीप के अस्पताल में संपर्क करें. जरमुंडी में चिकित्सकों की पूरी टीम पूरी तत्परता के साथ 24 घंटे जन सेवा में लगी हुई हैं. उन्होंने दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी से दूरभाष पर कहा हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. जितने पैसे की आवश्यकता होगी वह तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी.
मंत्री ने जारी किया फोन नंबर
उन्होंने पूरे राज्य वासियों के लिए 24 घंटे स्वयं के उपलब्ध होने को लेकर अपने सहयोगी मुरारी साह का नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर इस दूरभाष नंबर 700436 3448 पर संपर्क करें. मौके पर जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, जरमुंडी सीओ राजकिशोर प्रसाद, डॉक्टर गुफरान, डॉक्टर प्रभास कुमार प्रभाकर, टीम बादल के सदस्य मौजूद रहें.
जरमुंडी में कुल 14 ऑक्सीजन सिलेंडर है
डॉ गुफरान ने बताया कि जरमुंडी में कुल 14 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. इनमें दो भरे व 12 खाली हैं. शाम तक सभी भर जाएंगे. जरमुंडी में 13 छोटे व एक बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. इसमें से दो ऑक्सीजन सिलेंडर नोनीहाट, चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इसके अलावा तालझारी, सहारा, रायकिनारी, हरिपुर में दो-दो ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता रहेंगा.