दिल्ली-एनसीआर में भूकंप,  रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.4 रही, लोग घबराकर घरों और कार्यालयों से निकले

New Delhi : दिल्ली-एनसीआर की धरती आज गुरुवार सुबह लगभग 9.04 बजे भूकंप के तेज झटके से हिल गयी. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों ने लगभग 10 सेकंड तक झटके महसूस किये. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 बतायी गयी है.

 

 

 

 

भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर रहा.

 


वैज्ञानिकों के अनुसार  धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. सभी प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब प्लेट आपस में टकराती हैं, तब जमीन हिलने लगती है.  रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है. रिक्टर पैमाने पर 7 से 9 वाली तीव्रता भयावह और तबाही वाली लहर होती है. 

!!customEmbedTag!!