alt="" width="915" height="1217" /> ईडी की प्रेस रिलीज[/caption] इसे पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-children-studying-in-government-school-will-open-an-account-in-hdfc-bank-camp-organized/">चाईबासा
: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का एचडीएफसी बैंक में खुलेगा खाता, लगाया गया कैंप
42 करोड़ की संपत्ति की पहचान
ईडी के मुताबिक पंकज मिश्रा द्वारा अवैध गतिविधियों से `अर्जित` लगभग 42 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की पहचान की गई है. ईडी द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. जांच एजेंसी ने कहा कि उसने राज्य में अब तक अवैध खनन से अर्जित लगभग एक हजार करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों की `पहचान` की है. इसे भी पढ़ें-व्लादिमीर">https://lagatar.in/vladimir-putin-threatens-us-nato-warns-of-nuclear-war-preparing-to-merge-four-parts-of-ukraine/">व्लादिमीरपुतिन ने अमेरिका-नाटो देशों को धमकाया, परमाणु युद्ध की चेतावनी दी, यूक्रेन के चार हिस्सों को मिलाने की तैयारी ईडी के मुताबिक, धन शोधन से जुड़े इस मामले में 47 तलाशी अभियान चलाए गए, जिनमें 5.34 रुपये की नकदी, 13.32 करोड़ रुपये बैंक जमा राशि, 30 करोड़ रुपये मूल्य का पानी जहाज, पांच स्टोन क्रशर और दो ट्रक जब्त किये गए हैं. जांच एजेंसी के अनुसार, छापेमारी में दो एके-47 राइफल भी बरामद हुए हैं, जिन्हें बाद में झारखंड पुलिस ने अपना बताया था. [wpse_comments_template]