कारोबारी इजहार अंसारी से छह दिनों तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट ने दी अनुमति
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ दर्ज मामले की ईडी ने शुरू की जांच
ईडी ने ट्रक ड्राइवर के सैय्यद सलमानी खिलाफ झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की. सैय्यद सलमानी जो इजहार अंसारी के लिए काम करते हैं. इस मामले में अवैध रूप से ट्रांसपोर्टिंग किये गये 19 टन कोयले के साथ ट्रक को भी झारखंड पुलिस ने जब्त कर लिया था.कई अफसरों को इजहार अंसारी ने दी थी रिश्वत
ईडी की जांच से संकेत मिला कि ऐसे सब्सिडी वाले कोयला आवंटन के बदले इज़हार अंसारी कुछ अफसरों को रिश्वत भी देता था. ईडी ने 16 जनवरी को इजहार अंसारी के हजारीबाग और रामगढ़ स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद 17 जनवरी को ईडी ने इजहार अंसारी को रांची में पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया और छह दिनों की रिमांड पर लिया है. इसे भी पढ़ें -3">https://lagatar.in/inspector-and-si-transfer-case-stuck-for-3-years-board-meeting-disrupted-due-to-absence-of-adg-headquarters/">3साल से जमे इंस्पेक्टर व SI तबादला मामला: एडीजी मुख्यालय के नहीं रहने से बाधित है बोर्ड की बैठक [wpse_comments_template]