संदेश एक्सक्लूसिव : पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के कार्यकाल में राजभवन की हरियाली पर चली आरी, सैकड़ों हरे पेड़ काटे
रितेश शर्मा के ठिकाने से दस्तावेज, जमीन और फ्लैट से जुड़े डीड मिले हैं
धनबाद के कारोबारी रितेश कुमार शर्मा के कई दस्तावेज, जमीन और फ्लैट से जुड़े डीड मिले हैं. जिसमें बालू के कारोबार से जुड़ी कंपनी ब्रॉडसन से तार जुड़े हुए हैं. रितेश कुमार शर्मा द्वारा आलौकिक इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, आलौकिक हाइट्स एलएलपी, आलौकिक राइस एलएलपी, आलौकिक होम्स एलएलपी, आलौकिक इंफ्रा बिल्डर एलएलपी और आलौकिक इंफ्रा नवनीरमण प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी का संचालन किया जाता है. इस कंपनी में ब्रॉडसन से अलग होने के बाद मिथिलेश सिंह, पूजा सिंह आदि ने करोड़ों का निवेश किया है. इतना ही नहीं आलौकिक कंपनी में धनबाद सहित कोलकाता और बिहार के कई कोयला, बालू कारोबारियों का पैसा लगा हुए है. ईडी को पता चला है कि आलौकिक कंपनी में कारोबारियों के अलावा कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स के अवैध पैसे लगे हुए हैं. छापेमारी में ईडी इन सभी बिंदुओं पर दस्तावेज खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें -स्काइमेट">https://lagatar.in/skymet-weather-predicts-monsoon-will-hit-kerala-on-june-8-9/">स्काइमेटवेदर का अनुमान, केरल में मानसून आठ-नौ जून को दस्तक देगा [wpse_comments_template]