सट्टेबाजी मामले में ED का बड़ा एक्शन, विजय देवरकोंडा, राणा समेत कई सेलेब्स को भेजा नोटिस

Lagatar desk : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी ने इस केस में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

 

 

इन सितारों को मिली पूछताछ की तारीखें


ईडी ने जिन फिल्मी हस्तियों को नोटिस जारी किया है, उनके नाम हैं -राणा दग्गुबाती - 23 जुलाई ,प्रकाश राज - 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा -6 अगस्त ,मंचू लक्ष्मी -13 अगस्त सभी को हैदराबाद स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.

 

क्या है मामला


ईडी की यह जांच कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा अवैध तरीके से सट्टेबाजी और जुए के संचालन और उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से संबंधित है.खबर के मुताबिक, इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए करोड़ों रुपये की अवैध धनराशि अर्जित की गई, जिसे बाद में विभिन्न माध्यमों से सफेद धन में बदला गया.ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन फिल्मी सितारों की भूमिका केवल प्रचार तक सीमित थी या वे इन लेन-देन में भी शामिल थे.

 

पीएमएलए के तहत दर्ज होंगे बयान


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के बाद इन सभी कलाकारों के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किए जाएंगे.

 

इन मामलों के आधार पर हो रही है जांच


ईडी ने यह जांच तेलंगाना के पंजागुट्टा, मियापुर, सूर्यापेट और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की है.इन सभी मामलों में सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार, संचालन और फंड ट्रांजैक्शन को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं.