शहरी क्षेत्र में छह महीने तक नहीं भरा बिल तो कट जाएगी बिजली, गांवों में कैंप लगा डीपीएस छूट की जानकारी देगा बोर्ड
Ranchi : कोरोना से स्थिति अब सामान्य हो रही है. सीमित पाबंदियों के साथ जन जीवन पटरी पर लौट रही है. ऐसे में बिजली बोर्ड में बिल वसूली के लिए तैयारी कर रहा है. इसका असर आने वाले सप्ताह से देखा जायेगा. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की मानें तो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग रुख अपनाया जायेगा. एक ओर जहां ग्रामीण उपभोक्ताओं को सरकार की डिले पेमेंट सरचार्ज-डीपीएस (विलंब शुल्क) छूट की जानकारी दी जाएगी. वहीं शहरी क्षेत्र में ऐसे उपभोक्ता, जिन्होंने छह महीने से बिल भुगतान नहीं किया है, उनकी बिजली काट दी जाएगी. इस दौरान 10 हजार से अधिक बिल बकाया होने पर भी शहरी उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिये जायेंगे. इसके लिये रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से सूची तैयार की जा रही है, जिसमें अधिक बकायेदारों के नाम होंगे. बता दें कि रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में गुमला, रांची, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा जिले शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - पटना:">https://lagatar.in/patna-5-59-lakh-cash-recovered-at-the-house-of-a-police-officer-arrested-for-bribery/91963/">पटना:
इसे भी पढ़ें - 2022">https://lagatar.in/36-rafale-aircraft-will-be-inducted-in-iaf-by-2022-rks-bhadauria/91922/">2022