देवघर सदर अस्पताल में किशोर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

Deoghar: देवघर सदर अस्पताल में गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मृतक 14 वर्षीय रौशन सौरव नगर थाना के बरमसिया का रहने वाला था. जहर खाने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाये थे. इसे भी पढ़ें- ओबीसी">https://lagatar.in/vaishya-morcha-will-agitate-27-reservation-obc-strategy-made/">ओबीसी

को 27% आरक्षण के लिए वैश्य मोर्चा करेगा आंदोलन, बनायी गयी रणनीति
परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया. पुलिस बल के साथ एसडीपीओ पवन कुमार के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/all-fronts-of-bjp-should-come-forward-openly-in-the-fight-against-the-state-government-deepak-prakash/">राज्य

सरकार के खिलाफ लड़ाई में खुलकर आगे आएं बीजेपी के सभी मोर्चे- दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]