मां-बेटे की मौत के बाद मुसीबत में परिवार, BDO ने दिया सहयोग का आश्वासन

Saraikela: मां की मौत के अगले ही दिन बेटे की मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया. कोरोनाकाल में इस तरह लगातार मौत होने से भय का माहौल हो जा रहा है. मामला सरायकेला जिले के गम्हरिया उषा मोड़ स्थित सालडीह का है. यहां दास परिवार में सभी लोग बीमार हैं. इसमें मोनी दास (55) की मौत सोमवार शाम को हो गई थी. उनके बेटे मंगल दास (38) की मौत एक दिन बाद बुधवार को हो गई थी.

बीमार अश्विनी दास का कहना है कि घर के सभी लोग तीन-चार दिनों से बीमार हैं. मां का शुगर का इलाज चल रहा था. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. नर्सिंग होम ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं भाई मंगल की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया गया. कहा कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर कई बार इलाज के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परिवार के सभी लोग मानसिक रूप से टूट चुके हैं. मंगल की पत्नी के अलावा दो छोटी बेटियां भी हैं.

AIIMS">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-aiims-delhi-tentative-date-of-interview-is-28-april/53358/">AIIMS

दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, 28 अप्रैल इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट

सभी की कोरोना जांच होगी

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद BDO ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार और गम्हरिया के थानेदार कृष्ण मुरारी पीड़ित परिवार से मिलकर मिले. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने कहा कि गुरुवार को दास परिवार समेत आसपास रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी. वैसे स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ प्रमिला को मेडिकल टीम के साथ जांच एवं इलाज करने का निर्देश दे दिया गया है.

फोन रिसीव नहीं करना गलत है

गम्हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ योगेश्वर प्रसाद से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी ने कहा कि प्रभारी द्वारा फोन रिसीव नहीं करना गलत है. मामले की जांच करवाएंगे. कहा कि मरीजों की सेवा करते-करते अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी बीमार पड़ते जा रहे हैं. हालात ठीक नहीं हैं. लेकिन मरीजों का इलाज किया जायेगा.