पुनदाग रोड मे गड्ढे भरने के काम आधा अधूरा


Ranchi: सरकार ने पुनदाग रोड में गड्ढे भरने का काम आधा अधूरा किया. पुनदाग रोड में मंदिर के पास से आइएसएम चौक तक करीब आधा किलोमीटर सड़क बारिश और नाली के पानी से गड्ढे में तब्दील हो गयी थी.


सड़क में बने गड्ढों की वजह से किसी भी वक्त दुर्घटना होने की आशंका थी. सड़क की हालत पर खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार के स्तर से हर साल की तरह इस साल भी गड्ढों के भरने का काम किया गया. इस दौरान सड़क के एक छोटे से हिस्से में कुछ गड्ढों को भरा गया और बाकी गड्ढों को छोड़ दिया गया. सड़क में आधे अधूरे गड्ढों को भरने की वजह से अब भी लोगों का चलना मुश्किल है और दुर्घटना होने का खतरा है. पिछले कई साल से बारिश और नाली के पानी से बने गड्ढों को इसी तरह भरा जाता रहा है. लेकिन सड़क मे गड्ढा बनने के मूल कारण को दूर नहीं किया. इससे हर साल सड़क में गड्ढों के बनने का सिलसिला जारी रहता है. 

 

Uploaded Image