श्वेता तिवारी पर FIR दर्ज, भगवान पर दिया था विवादित बयान

LagatarDesk :   श्वेता तिवारी की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. भगवान पर विवादित बयान देने के बाद वो मुश्किलों में फंस गयी हैं. भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ  एफआईआर किया गया है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.

भगवान को लेकर श्वेता ने दिया विवादित बयान

दरअसल भोपाल में एक वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भगवान को लेकर विवादित बयान दे दिया. जिसे सुनने के बाद बवाल मच गया.  श्वेता ने कार्यक्रम में कहा कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं.  

श्वेता का मजाक अब उनपर पड़ रहा भारी

मनीष हरिशंकर की निर्देशित सीरीज के सभी स्टार्स भोपाल में प्रमोशन के लिए गये थे. जहां डिस्कशन के वक्त एक्ट्रेस ने मजाक यह बात कही थी. देखते ही देखते श्वेता का यह बयान वायरल हो गया. उन्होंने यह बात मजाक में कही थी. लेकिन उनका ये मजाक अब उनपर भारी पड़ रहा है.

नरोत्तम मिश्रा ने बयान की निंदा की

श्वेता का वीडियो जैसे-जैसे वायरल हुआ राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन  लेने  की बात कही थी. नरोत्तम मिश्रा ने  ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि जांच कर एक रिपोर्ट मुझे जल्द सौंपी जाए. उसके बाद कार्यवाई की जायेगी.

इवेंट के होस्ट सलिल आचार्य ने बताया सच

वेब सीरीज `शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर` के लॉन्च इवेंट के होस्ट सलिल आचार्य ने एक्ट्रेस के बयान का सच बताया. उन्होंने एक वीडियो जारी कर साफ किया कि श्वेता ने ये बात किस संदर्भ में बोली थी. सलिल ने वीडियो में कहा कि जिस क्लिप पर विवाद हो रहा है उसमें थोड़ा मिस कम्यूनिकेशन हुआ है. मैंने ही ये सवाल किया था. मेरे सामने सौरभ राज जैन बैठे थे. वे कई माइथॉलॉजिकल शो कर चुके हैं. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/correction-in-the-stock-market-after-four-days-sensex-jumped-700-points-nifty-crossed-the-level-of-17-thousand/">शेयर

बाजार में चार दिनों बाद करेक्शन, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी ने 17 हजार के लेवल को किया क्रॉस

भगवान से लेकर सीधे ब्रा फिटर का रोल वाले सवाल पर दी थी जवाब

सलिल आचार्य ने कहा कि मैंने उनसे सवाल किया कि भगवान से लेकर सीधे ब्रा फिटर का रोल.  उसके बाद श्वेता तिवारी ने इसका जवाब दिया. जी हां यही भगवान से हम फिटिंग करवा रहे हैं. ये कॉन्टैक्सट के रेफरेंस में था. श्वेता के बयान के पूरे संदर्भ को समझा जाए. ना कि बातों को तोड़ मरोड़कर देखा जाए सुर्खियों में रहने के लिए. इसे भी पढ़े : खान">https://lagatar.in/khan-sir-appealed-to-the-students-by-releasing-a-video-on-facebook-said-do-not-take-part-in-the-demonstration/">खान

सर ने फेसबुक में वीडियो जारी कर छात्रों से की अपील, कहा- प्रदर्शन में ना लें हिस्सा [wpse_comments_template]