Lagatar desk : गोवा पुलिस ने 'पारवती' फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोपों में FIR दर्ज की है. दोनों पर किडनैपिंग और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.आरोप के मुताबिक, पूजा और कुणाल ने बंगाली फिल्म निर्देशक श्याम सुंदर डे का अपहरण किया और उनसे 64 लाख रुपये की जबरन वसूली करने की कोशिश की.
पारिवारिक संबंधों के बीच आरोप
बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर डे और कुणाल वर्मा-पूजा बनर्जी दंपती के बीच पहले से पारिवारिक संबंध थे. पूजा और कुणाल ने श्याम को अपने बिजनेस प्रोजेक्ट में निवेश करने का भरोसा दिलाकर उनके साथ निकटता बढ़ाई थी. श्याम, जिन्होंने अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, उस समय गोवा में थे और एक नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे.
यह मामला तब और भी गंभीर हो गया जब श्याम सुंदर डे की पत्नी, मालविका डे ने 12 जून को कोलकाता के पनाचे थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के अनुसार, 31 मई को श्याम गोवा में अपनी रेंटल कार में सहायक के साथ सफर कर रहे थे, तभी एक काली गाड़ी ने उन्हें रोका और जबरन एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. आरोप है कि गाड़ी में पूजा बनर्जी और पियूष कोठारी मौजूद थे. श्याम को वहां शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और कुणाल व पूजा ने उन्हें ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी.
गोवा पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
यह मामला अब गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित किया गया है, जहां अपहरण, मारपीट और जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. श्याम सुंदर डे को जल्द ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.