रिम्स परिसर में अग्निशमन मॉक ड्रिल व प्रशिक्षण संपन्न, 400 से अधिक लोग रहे शामिल

Ranchi: राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में आज अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अग्निशमन यंत्रों के संचालन का लाइव डेमो किया गया और आग लगने की स्थिति में किस तरह से सभी को ‘एसेम्बली प्वाइंट’ पर एकत्र होना है, इसकी जानकारी दी गई.

Uploaded Image

 

अग्निशमन विभाग से स्टेशन पदाधिकारी रबीन्द्र ठाकुर, सब ऑफिसर जीतराम उरांव, फायरमैन सुनेश्वर उरांव एवं लखन मार्डी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया. उन्होंने आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्रों की विविधता और उनके सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी.

 

कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन अधिकारियों द्वारा रिम्स अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर फायर ऑडिट भी किया गया. मॉक ड्रिल में रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, चिकित्सा पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं (SR, PG, MBBS, PG-MHA आदि), प्रभारी परिचारिका, नर्सें, पारा-मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा कर्मी (पुलिस, सैप, गृह रक्षक), कक्ष-सेवक, सफाईकर्मी, आउटसोर्स कर्मी तथा अस्पताल में मौजूद मरीज एवं उनके परिजन सहित कुल मिलाकर लगभग 400 लोग उपस्थित रहे.

 

यह मॉक ड्रिल रिम्स परिसर में हर तीन महीने पर आयोजित की जाता है. इससे पूर्व ऐसी मॉक ड्रिल दिनांक 03 मई 2025 को आयोजित की गयी थी. यह प्रशिक्षण न केवल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करता है, बल्कि अस्पताल परिसर को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.