कपिल शर्मा के KAP'S CAFE पर  फायरिंग,वीडियो वायरल

Lagatar desk : हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना एक कैफे खोला है, जिसका नाम 'कैप्स कैफे' रखा गया है.यह कैफे 7 जुलाई को खोला गया था.लेकिन महज तीन दिन बाद, 10 जुलाई को इस कैफे पर फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई.रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की.इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है.बताया जा रहा है कि लड्डी कपिल शर्मा से नाराज़ था क्योंकि कथित रूप से उन्होंने अपने किसी शो में निहंग सिखों की पोशाक का मज़ाक उड़ाया था.

 

 

 

कौन है हरजीत सिंह लड्डी


हरजीत सिंह लड्डी एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए काम करता है.वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.दावा किया गया है कि कपिल शर्मा से नाराज़गी के चलते उसने इस हमले को अंजाम दिया.उसने कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने फायरिंग करवाई.साथ ही, उसने कपिल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है और चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर अंजाम और भी बुरा हो सकता है.

 

 

कैप्स कैफे ने जारी किया बयान


हमले के बाद कैप्स कैफे की ओर से पहली आधिकारिक बयान सामने आया है.कैफे की टीम ने हाल ही  में  अपने इंस्टा स्टोरी पर एक बयान साझा करते हुए कहा:
दिल से एक संदेश हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिए गर्मजोशी, समुदाय को साथ लाने और खुशी फैलाने के इरादे से 'कैप्स कैफे' की शुरुआत की थी.इस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है.हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे.

 

बयान में आगे लिखा गया -आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.आपके प्यार भरे शब्द, दुआएं और मैसेज हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं.यह कैफे आप सभी के उस विश्वास की वजह से है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं.आइए, हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और सुनिश्चित करें कि 'कैप्स कैफे' एक सुरक्षित और गर्मजोशी भरा स्थान बना रहे.

 

Uploaded Image

 

 

 

 


घटना का वीडियो भी आया सामने


इस फायरिंग की एक CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक हमलावर गाड़ी के अंदर बैठकर गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है.फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.