स्थानीय कलाकारों ने किरदारों के साथ किया न्याय सामाजिक समस्याओं पर जन-जागृति पैदा करते हुए अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ की गई है आवाज बुलंद Hazaribagh : मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ``वांछा-द ब्लैक डिजायर`` का फर्स्ट लुक इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया गया. यह शॉर्ट फिल्म आधुनिक संदर्भ में सामाजिक समस्याओं पर जन-जागृति पैदा करते हुए अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है. मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा और एडिटर सुमित सिन्हा ``गोलू`` हैं. प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पांडेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं. इसे भी पढ़ें :
शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-finally-the-construction-work-of-keshwar-ahra-pcc-path-started-ward-councilor-investigated/">शुभम
संदेश इंपैक्ट : आखिरकार केश्वर अहरा पीसीसी पथ का निर्माण कार्य शुरू, वार्ड पार्षद ने जांच की स्थानीय कलाकारों का शानदार अभिनय
स्थानीय कलाकारों ने अपने किरदार से न्याय करते हुए शानदार अभिनय किया है. झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, विनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू, प्रिंस आदि हैं. इसे भी पढ़ें :
प्रिंस">https://lagatar.in/threat-to-prince-khan-releasing-the-video-said-improve-yourself-prince-the-list-of-your-family-is-also-ready/">प्रिंस
खान को धमकीः वीडियो जारी कर कहा- सुधर जा प्रिंस, तेरे परिवार की लिस्ट भी है तैयार [wpse_comments_template]