Ranchi: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धमकी देने वाले प्रिंस खान को उसी के अंदाज़ में धमकी मिली है. धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके प्रिंस खान को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी गई है. वीडियो में अत्याधुनिक हथियार लिए बैठा व्यक्ति प्रिंस खान को धमकी देता दिखाई दे रहा है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को महाकाल का भक्त बताया है, और प्रिंस खान को हिदायत दी है कि वह लोगों को परेशान करना बंद कर दे. वरना उसके साथ-साथ उसके रिश्तेदारों की भी हत्या कर दी जाएगी. लगातार.इन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को प्रिंस खान के द्वारा भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह को धमकी दिए जाने वाले वीडियो के बाद की प्रतिक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे पढ़ें- चाईबासा : देश भ्रमण कर रहे दो युवाओं का आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने किया जोरदार स्वागत
प्रिंस खान ने बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह को दी थी धमकी
अपराधी प्रिंस खान ने बीते दिनों एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को धमकी दी थी,साथ ही भाजपा नेत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक और उनके रिश्तेदार को बदनाम ना करने की बात वीडियो में कही थी. वीडियो में गैगस्टर प्रिंस खान ने कहा है कि उसके खिलाफ बयानबाजी न करें, नहीं तो 70 80 का दशक याद दिला दिया जाएगा. जिस तरह से उनके ससुर सूर्यदेव सिंह बैंक मोड़ ओवरब्रिज से छुपकर पार होते थे, उसी तरह इन लोगों को भी पार होना होगा, और उन्हें वापस बलिया भेज देंगे. साथ ही उसने कहा कि हम बदले के लिए लड़ रहे हैं. अब जंग लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग : प्रशिक्षुओं ने थीम ‘हेल्थ फॉर ऑल’ पर बनाई संदेशपरक, ज्ञानवर्द्धक और आकर्षक रंगोली
प्रिंस खान ने कहा कि रागिनी सिंह का कहना है कि अजय रवानी का प्रिंस खान, पूर्णिमा सिंह और हर्ष सिंह से ताल्लुकात है. रागिनी सिंह का यह कहना बिल्कुल ही गलत है. यह सारा खेल खुद रागिनी सिंह का है. रागिनी सिंह के पति संजीव सिंह जेल में बैठकर यह षड्यंत्र रच रहे हैं. पहले अजय रवानी को पूर्णिमा सिंह के पास भेजा गया. उसके बाद उसे हर्ष सिंह के पास भेजा गया है. यह चक्रव्यूह जेल में बंद संजीव सिंह का रचा हुआ है. हर्ष सिंह को मारने के लिए जेल में बैठकर संजीव सिंह षड्यंत्र रच रहा है.
Leave a Reply