नालंदा में जमीन विवाद में छह लोगों की मौत, तीन घायल

Nalanda: बिहार के नालंदा में बुधवार को जमीन विवाद में छह लोगों की मौत हो गई. घटना छबीलापुर के लोदीपुर गांव में हुई. दो पक्षों को बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत होने के साथ ही तीन लोग घायल हो गये. आपस में भिड़े दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जाते हैं. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-teacher-recruitment-apply-for-30-thousand-posts-from-august-18/122118/">बिहार

शिक्षक नियोजन: 30 हजार पदों के लिए 18 अगस्त से करें आवेदन

दूसरे पक्ष के लोग हथियार के साथ पहुंचे थे

ग्रामीणों का कहना है कि एक पक्ष के लोग खेत की जुताई कर रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोग हथियार के साथ पहुंच गये. दोनों पक्षों में बहस हुई. फिर हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें- वैश्य">https://lagatar.in/bjp-blew-the-trumpet-of-the-movement-from-the-santhal-tried-to-cultivate-the-santhal-on-the-pretext-of-satyagraha-2/123335/">वैश्य

मोर्चा ने रांची DC के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाये गंभीर आरोप
[wpse_comments_template]