Chatra : चतरा पुलिस ने अवैध ब्राउन सुगर के चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमे अंसारनगर के मो. साजीद (22 वर्ष), मो. रिजवान (21 वर्ष), मो. छोटू (19 वर्ष) और मो. आलम (30 वर्ष) शामिल हैं. चारों आरोपी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के साथ पीने-पिलाने का काम करते थे. सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. नउवा टोली चतरा में एक एस्बेस्टस की दुकान के पास आरोपी बैठ कर अवैध ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री का काम कर रहे थे. तभी टीम बनाकर छापेमारी की गई और आरोपियों को पकड़ा गया. इस संबंध में सदर थाना कांड सं- 148/23 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. जब्त किए गए समानों में एक ग्राम अवैध ब्राउन शुगर और माचिस के डिब्बे में रखे दो टुकड़े एल्युमीनियम के पन्ने शामिल हैं. छापेमारी दल में चतरा सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक, सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र ठाकुर, गौकरन कुमार और सदर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें: विकास">https://lagatar.in/a-village-in-ichak-of-hazaribagh-is-far-away-from-development-no-road-no-electricity-thirst-is-quenched-by-chuan/">विकास
से कोसों दूर है हजारीबाग के इचाक का एक गांव, न सड़क, न बिजली, चुआं से बुझती है प्यास [wpse_comments_template]