Dhanbad : सेल सीसीएसओ की ओर से सीएसआर के तहत धनबाद में पहली बार नि:शुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर रोटरी क्लब से जुड़े जीवन ज्योति संस्थान के सहयोग से 28 व 29 जून को जीवन ज्योति स्कूल बेकारबांध में लगाया जाएगा. इस दो दिवसीय शिविर में दिव्यांगजनों को आधुनिक तकनीक से निर्मित मॉड्यूलर कृत्रिम अंग नि:शुल्क दिए जाएंगे. जिन कृत्रिम अंगों की बाजार कीमत करीब 16,000 रुपए है, उन्हें शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा.
सेल प्रबंधन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें बेहतर जीवन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 130 दिव्यांगों का पंजीकरण हो चुका है. इच्छुक दिव्यांगों से अपील की कि समय पर पंजीकरण कर शिविर का लाभ उठाएं.