Ghatshila : हाईवा की चपेट में आने से बाल-बाल बचे कार सवार

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी स्थित अनुमंडल अस्पताल के समीप रविवार को बालू लदा हाइवा से कार पास लेने के दौरान अनियंत्रित हाइवा विपरीत दिशा में काट दिया. हाइवा से बचने के लिए दुर्योधन महतो ने एनएच 18 फोरलेन के डिवाइडर पर कार चढ़ा दी. इससे उनकी जान बच गई. इस दुर्घटना में दुर्योधन महतो बाल-बाल बच गए जबकि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के समीप अंडरपास की मांग वर्षों से की जा रही है, परंतु यहां के सांसद विधायक के कान में जूं तक नहीं रेंगता. फोरलेन बनने के बाद इसी जगह पर सड़क दुर्घटना में लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-ncc-cadets-of-sant-nandlal-smriti-vidya-mandir-received-certificate/">Ghatshila

: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट्स को मिला प्रमाण पत्र [wpse_comments_template]