दशक से फरार अभियुक्त ने कबूला जुर्म, रांची सिविल कोर्ट ने मामला किया निष्पादित इसे हम सभी अपने समाज के लोग सेंदरा पर्व के रूप में मनाते हैं. सेंदरा के बाद वापस आने वाले सेदरावीरों का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें जलपान भोजन कराने की व्यवस्था की जाती है. इस मौके पर आदिवासी छात्र संघ के महासचिव सालखु हेंब्रम, आदिवासी छात्र संघ के जिला महासचिव सुपाई सिंह हांसदा, मोहन मुर्मू, हिन्दू मुर्मू आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/congress-leaders-welcome-rahul-gandhi-at-deoghar-airport/">देवघर
एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का किया स्वागत
घाटशिला : विज्ञान के विद्यार्थी 26 को करेंगे एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विभाग के 70 विद्यार्थी एवं 6 शिक्षक आगामी 26 अप्रैल को जमशेदपुर स्थित एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे. इसको लेकर विज्ञान विषय के विद्यार्थी ने शनिवार को प्राचार्य डॉ आर के चौधरी से प्राचार्य कक्ष में मिले. प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि सीएसआईआर- नेशनल मेटालर्जिकल लैबोरेट्री (एनएमएल) राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला एक प्रमुख भारतीय अनुसंधान संगठन है, जो खनिज धातु और सामग्री के विभिन्न पहलुओं- विज्ञान, प्रौद्योगिकी, औद्योगिक सेवाओं और मानव संसाधन विकास के लिए समर्पित है. इस प्रयोगशाला का खनिज लाभकारी और संचयन, लौह और अलौह धातुविज्ञान, मिश्र धातु विकास और प्रसंस्करण, सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग तथा संसाधन संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है. इसे भी पढ़ें : चार">https://lagatar.in/the-accused-absconding-for-four-decades-confessed-to-the-crime-ranchi-civil-court-executed-the-case/">चार
दशक से फरार अभियुक्त ने कबूला जुर्म, रांची सिविल कोर्ट ने मामला किया निष्पादित घाटशिला महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक एनएमएल देखने जाएंगे तो वहां मेटल एक्सटेंशन एंड रीसाइक्लिंग डिवीजन के चीफ साइंटिस्ट एवं एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेशन रिसर्च प्रभाव के प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार झा का विशेष व्याख्यान होगा. इसका भी लाभ हमारे छात्र एवं शिक्षकों को मिलेगा. प्राचार्य डॉ चौधरी के विशेष आग्रह पर एनएमएल में शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्वीकृति प्रदान किए जाने पर प्राचार्य ने एनएमएल के निदेशक डॉक्टर संदीप घोष चौधरी एवं चीफ साइंटिस्ट डॉ एम के झा के प्रति आभार जताया. शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विज्ञान के शिक्षकों में डॉ. कन्हाई बारीक, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. अर्चना सुरीन आदि मुख्य रूप से भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/congress-leaders-welcome-rahul-gandhi-at-deoghar-airport/">देवघर
एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का किया स्वागत [wpse_comments_template]