Deoghar : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सरगर्मी तेज हो गई है. विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा भी तेज हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के भागलपुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए शनिवार को चार्टर्ड प्लेन से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलीकॉप्टर से वह भागलपुर के लिए प्रस्थान कर गए. देवघर एयरपोर्ट पर इंडिया ठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. स्वागत करने वालों में गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका सिंह पांडेय, विधायक प्रदीप यादव, विधायक इरफान अंसारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नाम संजय, सुरेश पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा आदि शामिल थे. राहुल गांधी ने नेताओं से चुनावी तैयारी पर चर्चा की सभी को मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की.
यह भी पढ़ें : बिहार : राहुल ने कहा, सरकार में आये, तो अग्निवीर योजना खत्म करेंगे, जीएसटी में बदलाव लायेंगे…संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं…
[wpse_comments_template]