घाटशिला : शांति समिति की बैठक में एसडीओ सतवीर रजक की पत्नी को दी गई श्रद्धांजलि

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गुरुवार को मउभंडार ओपी में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक के दौरान इंस्पेक्टर एस रंजन की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई. शांति समिति के सदस्यों ने घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की पत्नी पूजा भारती का गुरुवार को असमायिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-fraud-of-one-lakh-from-a-girl-by-making-a-fake-app-of-blue-dart/">जमशेदपुर

: ब्लू डार्ट का फर्जी ऐप बनाकर युवती से एक लाख की साइबर ठगी

निर्धारित रूट से ही निकलेगा अखाड़ा जुलूस

बैठक के दौरान सभी आखाड़ा कमेटियों को शांति पूर्ण तरीके से ससमय जुलूस निकालने की बात कही गयी. साथ ही सरकारी गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी गई. इस दौरान कहा अखाड़ा कमेटी अपने निर्धारित रूट पर ही जाएंगे. बैठक में कहा गया कि आखाड़ कमेटी इस बार डीजे बजाने से परहेज करेंगे साथ ही जुलूस में शराब पीकर कोई शामिल नही होगा. बैठक में रामनवमी अखाड़ा कमेटी के सदस्य के अलावे विभिन्न मस्जिद कमेटी के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]