Jamshedpur (Rohit kumar) : इन दिनों साइबर ठग नए नए पैंतरें अपनाकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे है. ताजा मामले में ठगों ने टेल्को निवासी एक युवती को अपने झांसे में लेकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली. युवती ने इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि उसने 20 दिनों पहले इंस्टाग्राम में दो हजार रुपये में एक ड्रेस देखा था. ऑर्डर करने पर ब्लू डार्ट कुरियर से वह ड्रेस उसे डिलीवर हुआ, पर ड्रेस का कलर विज्ञापन में दिखाए हुए कलर से अलग था. इस कारण उसे वापस करने के लिए फिर से संबंधित कंपनी में फोन पर शिकायत की. कंपनी वाले बार-बार जल्द ही ड्रेस को वापस लेने की बात कहते पर वापस नहीं कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विधायक मंगल ने टाटा स्टील पर लगाया रैयतों की जमीन कब्जाने का आरोप
गूगल से निकाला ब्लू डार्ट का नंबर
युवती न बताया कि 22 मार्च को उसने गूगल से ब्लूडार्ट का नंबर निकला ताकि अपने ड्रेस को वापस कर सके. गूगल पर मिले नंबर पर फोन करने पर किसी ने फोन नही उठाया. थोड़ी देर बाद किसी अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को ब्लू डार्ट का कर्मी बताया. उसने ड्रेस को वापस करने के लिए एक लिंक भेजा और 5 रुपए का पेमेंट करने को कहा. लिंक पर क्लिक करते ही ब्लू डार्ट का एक पेज खुला जिसमे उसने अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी डाल दी. थोड़ी देर बाद ठग ने एक और लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड करवाया और एक नंबर को उस ऐप में डालने को कहा. गुरुवार दोपहर को उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची के तनिष्क शोरूम के सर्वर रूम में लगी आग, कर्मियों ने पाया काबू
ठग ने फिर से किया फोन
युवती ने बताया कि गुरुवार को जब वह थाने में शिकायत करने जा रही थी तो ठग ने दोबारा से फोन कर कहा कि 5 रुपए वाला ट्रांजेक्शन फेल हो गया है. ड्रेस वापस करने के लिए दोबारा से लिंक पर क्लिक करना होगा.