गिरिडीहः होमियोपैथिक डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज की सड़क हादसे में मौत

Giridih : गिरिडीह-बिरनी मुख्य मार्ग पर बाघमारा के समीप सड़क हादसे में सिरसिया निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज की मौत हो गई. वे बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डॉ अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया. डॉ. अभिषेक भारद्वाज क्षेत्र के एक लोकप्रिय और सेवाभावी चिकित्सक थे. उनकी असमय मौत से इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.