Giridih : गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे बड़ा हादसा हो गया. एक मालवाहक ट्रक (ट्रेलर) बराकर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 40 फीट नीचे में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन लगभग चार घंटे तक नदी की तेज धारा में फंसा रहा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बराकर में हुई इस घटना में स्थानीय पुलिस और युवकों की तत्परता ने चालक की जान बचाई. ट्रक चालक अकील नवाज खान कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के काठाडीह बस्ती का रहने वाला है.
गाड़ी का टायर ब्लास्ट होने से चालक ने खो दिया नियंत्रण
अकील नवाज खान सोमवार रात अपने ट्रेलर पर पाइप लादकर जा रहा था. रात करीब 1:15 से 1:30 बजे के बीच बराकर नदी पुल पर उसके वाहन का टायर ब्लास्ट कर गया. जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी. गनीमत यह रही कि ट्रक गिरने के बाद चालक किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर वाहन के टायर के ऊपर आ गया. नदी की तेज धारा के बीच वह लगभग चार घंटे तक वहीं फंसा रहा और मदद के लिए गुहार लगाता रहा. अंधेरा होने के कारण शुरुआत में कोई सामने नहीं आ पा रहा था. हालांकि, नदी की दूसरी ओर से किसी ने टॉर्च की रोशनी दिखाई. अकील ने भी अपने पास मौजूद टॉर्च से इशारा किया. थोड़ी देर बाद उसके साथी पुल पर पहुंच गए और रस्सी फेंककर उसे सहारा दिया. इसी बीच सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की सजगता और स्थानीय युवकों के अथक प्रयास से अकील नवाज को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई.