Giridih : ट्रक की चपेट में आकर कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. यह घटना मंगलवार देर रात बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दामोदरडीह के पास घटी है. घटना के बाद ट्रक चालक फिटकोरिया स्थित एक पेट्रोल पंप में ट्रक छोड़कर भाग गया. मृतकों की पहचान लीलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी के रूप में हुई है. छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र हैं.
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप में घायल हो गईं. इतना ही नहीं कार के भी परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को सदर अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं का इलाज चल जारी है. पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास से ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.