नीतीश कुमार पर हुए हमलावर गिरिराज सिंह, कहा-चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

Patna :  केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना का बहिष्कार कर दिया गया है, यह बहुत दुख की बात है. यह योजना पिछड़ों व गरीबों के लिए बनायी गयी है. नीतीश बाबू बिहार के गरीबों व पिछड़ों के नहीं हुए तो देश के कैसे होंगे?…उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. (पढ़ें, कांगो">https://lagatar.in/congo-17-people-killed-in-landslide-after-torrential-rains/">कांगो

: मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज, रेस्क्यू जारी)

पिछड़ों ने महागठबंधन की सरकार का क्या बिगाड़ा - गिरिराज

इतना ही नहीं गिरिराज सिंह पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भी नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से पूरे देश में कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है, लेकिन बिहार की सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही है. कहा कि नीतीश कुमार को शर्म आना चाहिए. देश के सभी राज्य पीएम विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग मे शामिल हुए हैं. क्या बिहार सरकार को अतिपिछड़ा से मोह नहीं है. आखिर पिछड़ों ने महागठबंधन की सरकार का क्या बिगाड़ा है. इसे भी पढ़ें : 8वीं">https://lagatar.in/india-became-asia-cup-champion-for-the-8th-time-defeated-sri-lanka-by-10-wickets/">8वीं

बार भारत बना एशिया कप चैंपियन, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
[wpse_comments_template]