केंद्र सरकार ने आपत्ति जतायी, ट्विटर से मैनिपुलेटेड मीडिया टैग हटाने को कहा, बोले पात्रा, ट्विटर इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी है क्या?

NewDelhi :  इन दिनों  भाजपा और कांग्रेस के बीच कथित टूलकिट को लेकर ठनी हुई है. बता दें कि  ट्विटर ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड यानि तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है. केंद्र सरकार ने संबित पात्रा सहित अन्य नेताओ, मंत्रियों के ट्वीट को भ्रामक बताने पर ट्विटर (Twitter) को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है. खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताते हुए ट्विटर से मैनिपुलेटेड मीडिया टैग हटाने के लिए कहा है.

इसे">https://lagatar.in/twitter-put-a-manipulated-media-mark-on-sambit-patras-tweet-congress-sharing-toolkit/67596/">इसे

भी पढ़ें :
ट्विटर">https://lagatar.in/twitter-put-a-manipulated-media-mark-on-sambit-patras-tweet-congress-sharing-toolkit/67596/">ट्विटर

ने संबित पात्रा के ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया मार्क लगाया, टूलकिट साझा कर कांग्रेस पर लगाये थे आरोप

ट्विटर कोई फैसला कैसे कर सकता है

सरकार ने कहा है कि ट्वीट में जिस मामले का ज़िक्र किया गया है, वो अभी कानूनी जांच के दायरे में है. ऐसे में इस पर ट्विटर कोई फ़ैसला कैसे कर सकता है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि कानूनी जांच मामले की सत्यता साबित करेगी.  ट्विटर इस जांच में कोई दख़ल न दे. खबरों के अनुसार मंत्रालय ने ट्विटर की इस कार्रवाई को एकतरफा करार देते हुए  निष्पक्ष जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास बताया है.

    उधर कल पूछता है भारत ( रिपब्लिक टीवी का डिबेट शो) में  संबित पात्रा ट्विटर पर ही भड़क गये. साथ ही राहुल गांधी भी उनके निशाने पर रहे. संबित पात्रा ने  टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने और देश में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था.  

इसे">https://lagatar.in/twitter-put-a-manipulated-media-mark-on-sambit-patras-tweet-congress-sharing-toolkit/67596/">इसे

भी पढ़ें :
टूलकिट">https://lagatar.in/petition-in-sc-in-toolkit-casepatra-asked-congress-who-is-soumya-verma/66508/">टूलकिट

मामले में SC में याचिका, संबित पात्रा ने कांग्रेस से पूछा, कौन हैं सौम्या वर्मा, पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कीजिए

ट्विटर में राहुल गांधी के विवादित ट्वीट को मैनिपुलेट मीडिया कहने की हिम्मत है?

लेकिन ट्विटर ने संबित पात्रा के टूलकिट के दावे को गलत करार दिया. इस पर संबित पात्रा ट्विटर पर लाल हो गये हैं.  उन्होंने ट्विटर के साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या ट्विटर राहुल गांधी के विवादित ट्वीट को मैनिपुलेट मीडिया कहने की हिम्मत रखता है?

हमलावर होते हुए कहा, मैं ट्विटर से पूछना चाहता हूं,  आप कोई इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी हो? आप RAW हो, सीबीआई हो? आपने तो मेरे कंप्यूटर को सीज नहीं किया, मेरे मोबाइल की जांच नहीं की, कैसे पता चला कि मैंने उसे मैनिपुलेट किया है या नहीं?

राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, MOHID महामारी

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि  ट्विटर ने कई भड़काऊ ट्वीट्स को गलत नहीं माना,  लेकिन मेरे ट्वीट को मैनिपुलेटेड कहा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, पिछले सप्ताह ही शरजील उस्मानी ने ट्वीट किया था कि जो हिंदू जय श्री राम बोलता है वो आतंकवादी है. तो क्या ट्विटर ने उसके अकाउंट को परमानेंटली डाउन किया?  कहा कि  रोहित सरदाना की मृत्यु का भी उसने मजाक उड़ाया, खिलाफ में अभद्र शब्द लिखे, लेकिन ट्विटर ने कोई कार्रवाई  नहीं की.  

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर भी हल्ला बोलते हुए कहा, 10 दिन पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, MOHID महामारी.  उन्होंने कहा कि हम कोविड नहीं बोलेंगे MOHID बोलेंगे. डिजीज के नाम को ऐसा कहना मैनिपुलेटेड नहीं है क्या? कहा कि ट्विटर में इतनी हिम्मत है कि इसे फ्लैट कर सके और लिख सके कि ये मैनिपुलेटेड है. 

[wpse_comments_template]