पति को आंखों के सामने पीट-पीट कर मार डाला, फिर जिंदा जला दिया
संजू प्रधान की पत्नी, बहन और मां चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी और सिमडेगा नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के साथ दीपक प्रकाश से मिलने पहुंचे थे. परिवार के लोगों ने कहा कि 4 जनवरी 2022 को दोपहर के 1:30 बजे सिमडेगा में उसके पति संजू प्रधान की पीट- पीट कर हत्या कर दी गयी. फिर उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया गयी. घटना के समय मौजूद पुलिस से संजू की पत्नी अपने पति को बचाने की मिन्नतें करती रही, लेकिन पुलिस सिर्फ घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करती रही. इससे पहले परिवार के लोगों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें – नाबालिग">https://lagatar.in/order-to-keep-three-rapists-of-minor-girl-in-jail-till-her-last-breath/">नाबालिगलड़की के तीन दुष्कर्मियों को अंतिम सांस तक जेल में रखने का आदेश [wpse_comments_template]