गुमलाः नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Gumla : गुमला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों अनूप उरांव, पंकज उरांव व बलराम महतो को गिरफ्तार कर लिया है. गुमला एसडीपीओ ने बताया कि लड़की को सुनसान जगह पर अकेली पाकर तीनों युवकों ने उसे पकड़ लिया और झाड़ी में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उनलोगों ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.

पीड़िता ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. तीनों को जेल भेज दिया गया.