पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा, मांगें पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन
पीसीसी पथ का निर्माण किया गया
मुखिया ने कहा कि गांव के हर गली मोहल्लों में पीसीसी पथ और नाली का निर्माण किया गया है. हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया गया है, उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन दिया गया है. इस मामले में गोड़ाडीह पंचायत हुसैनाबाद अनुमंडल में पहले पायदान पर है. कहा कि शिलान्यास किए गए सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गए हैं. पुलिया का निर्माण भी नवंबर माह खत्म होते ही बना दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- त्रिपुरा">https://lagatar.in/rashtriya-muslim-morcha-demonstrated-in-front-of-dc-office-in-protest-against-tripura-violence/">त्रिपुराहिंसा के विरोध में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]