Jamshedpur : त्रिपुरा में पिछले दिनों मुसलमानों के साथ हुई हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जमशेदपुर ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रर्दशन किया. इसके बाद डीसी सूरज कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि त्रिपुरा में साम्प्रदायिक दंगा बिल्कुल बर्दाशत नहीं हो सकता है. दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान का अपमान किया गया. त्रिपुरा में कुछ भाजपा के शीर्ष नेताओं, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू धर्म जागरण मंच ने सांप्रदायिक दंगा भड़काया है. इसके कारण वहां इस तरह की स्थिति पैदा हो गई है. पूरे राज्य में धारा 144 होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था [wpse_comments_template]

त्रिपुरा हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
