NewDelhi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले की अवधि घटाने से इनकार कर दिया है. सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मेला अवधि घटाने पर अभी कोई विचार नहीं है, न ही ऐसा कोई प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा है. कहा कि कुंभ 30 अप्रैल अपनी समय सीमा पर ही समाप्त होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर हरिद्वार कुंभ मेले की अवधि कम करने को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन बुधवार देर शाम प्रदेश सरकार ने इन चर्चाओं को भ्रामक करार दिया.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ऐसी चर्चाओं को बेबुनियाद बताया है
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ऐसी चर्चाओं को बेबुनियाद बताया है. जान लें कि कोरोना महामारी की वजह से पहले ही कुंभ मेले की अवधि घटाकर मात्र एक महीने तक सीमित किया जा चुका है. प्रदेश सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार कुंभ मेला अवधि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगी.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कुंभ मेला तय अवधि तक पूरा चलेगा. शाही स्नान में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है. अब एक पर्व व एक शाही स्नान बचे हैं. 21 अप्रैल को रामनवमी पर पर्व स्नान है. इसके बाद 27 अप्रैल को चैत्र मास पूर्णिमा का शाही स्नान है. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. कहा कि सरकार सावधानी बरत रही है.