हरियाणा : भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल

Hariyana : हरियाणा के मेवात से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भगवा यात्रा निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी है. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग भी की गयी है. इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि भगवा यात्रा निकालने के समय पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद थी. इसके बावजूद दोनों गुटों आपस में भिड़ गये. इसके बाद पथराव शुरू हो गया. अभी हालात काबू में है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटना के बाद मेवात में हालात तनावपूर्ण है. (पढ़ें, तीसरा">https://lagatar.in/third-odi-india-west-indies-series-decider-on-august-1-rohit-virat-will-return/">तीसरा

वनडे : भारत-वेस्टइंडीज के बीच 1 अगस्त को सीरीज का निर्णायक मैच, रोहित-विराट की होगी वापसी)

उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में लगायी आग

जानकारी के अनुसार, भगवा यात्रा मेवात के नल्हड महादेव मंदिर से नूंह झंडा पार्क पहुंची थी. इसी बीच दोनों गुटों में विवाद हो गया और जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इस दौरान उपद्रवियों ने रास्ते में जमकर उत्पात भी मचाया. उनलोगों ने वहां से पार हो रही गाड़ियों में आग लगा दी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-case-registered-in-case-of-tampering-with-tricolor/">रांची

: तिरंगे के साथ छेड़छाड़ मामले में केस दर्ज, लोगों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]