हजारीबागः प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर हत्याकांड का साजिशकर्ता अमन साव गिरफ्तार

  • अब तक चार आरोपी पकड़ाए, कई फरार
  • कार्रवाई में लगी हुई है विशेष टीम : एसपी
Hazaribagh : एनटीपीसी की आउटसोर्सिंग कंपनी ऋत्विक के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरद कुमार हत्याकांड मामले में हजारीबाग पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता अमन साव को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से रामगढ़ जिले के पतरातू का रहने वाला है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने इस बात की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि अमन साव और मयंक सिंह के निर्देश पर उनके गैंग के गुर्गों चंदन साहू, जय मंगल मिश्रा, मोहम्मद जाहिद अंसारी उर्फ टैक्सी, अमन साव, फिरोज अंसारी उर्फ छोटका, वारिस अंसारी उर्फ मूसा ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. सभी आरोपी पतरातू के रहने वाले हैं. इसमें आरोपी मोहम्मद जहीर अंसारी उर्फ टैक्सी और जयमंगल मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसे पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-the-citys-markets-are-getting-affected-due-to-octroi-traders-are-not-reaching/">हजारीबाग

: चुंगी के कारण प्रभावित हो रहे शहर के बाजार, नहीं पहुंच रहे व्यापारी
घटना को अंजाम देने के लिए अप्रैल में कई बार और फिर चार व छह मई को घटनास्थल, कार्यालय और पदाधिकारी एवं कर्मियों की आने जाने की रेकी की गई थी. सात मई को ही घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. उस दिन शरद कुमार अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी में सवार थे. लेकिन पिस्टल में ही गोली फंस गई और शरद कुमार आगे निकल गए. नौ मई को फिर से योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के पहले सभी अपराधी पतरातू के साकुल गांव में एक जगह जमा होकर योजना को अंतिम रूप दिया था. इसे भी पढ़ें- तो">https://lagatar.in/so-on-june-1-america-will-become-defaulter-daily-expenditure-is-17-billion-dollars-and-earning-is-only-13-billion-dollars/">तो

एक जून को अमेरिका डिफॉल्टर हो जायेगा…, रोज का खर्च 17 अरब डॉलर और कमाई महज 13 अरब डॉलर
एसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर अब भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी योजना बना कर काम किया जा रहा है. विशेष टीम बनाई गई है, जो कार्रवाई में लगी हुई है. [wpse_comments_template]