ट्रेन हादसे के बाद सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट चर्चा में, विदेशों के मुकाबले हम कहां ठहरते हैं !
हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं संजय सिंह
बता दें कि संजय सिंह हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसायियों में एक हैं. साथ ही हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं. उनके बड़े भाई मणिपुर में राजीव कुमार सिंह डीजीपी के पद पर सेवा दे रहे हैं. सदर हॉस्पिटल के सामने उन्होंने हाल में एक क्लिनिक भी खोला है. संजय सिंह आरा के कोलयवर से मुखिया भी रह चुके हैं. बालू के साथ ठेकेदारी और फिल्म जगत में पैसा लगाना भी इनके व्यवसाय का हिस्सा है. ऐसे में कहा जाए तो ईडी की बड़ी दबिश हजारीबाग में देखने को मिली है. बिहार के जाने-माने बालू व्यवसायी जगनारायण सिंह के यह पार्टनर भी बताए जाते हैं. संजय सिंह के पार्टनर कारोबारी जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ईडी की रेड चली थी. मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-chappan-bhog-program-in-gaushala-different-types-of-dishes-fed-to-mother-cow/">हजारीबाग: गौशाला में छप्पन भोग कार्यक्रम, गौमाता को खिलाए गए नाना प्रकार के व्यंजन [wpse_comments_template]