हजारीबाग : जलमग्न हुई फ्रेंड्स कॉलोनी, आवागमन में भारी परेशानी

Hazaribagh : हजारीबाग के पगमिल फ्रेंड्स कॉलोनी दो दिनों की बारिश से जलमग्न हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. समाजसेवी सह शांति समिति सदस्य और राजद के वरिष्ठ नेता संजर मलिक ने कहा कि बेमौसम बरसात ने नगर निगम की पोल खोल दी. शहर के वार्ड-21 स्थित पगमिल का यह घनी आबादी से भरी फ्रेंड्स कॉलोनी रोड पर हल्की बारिश में घुटनों भर पानी भर गया है. इसके लिए मोहल्ले वासियों के साथ उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम को आवेदन दिया. लेकिन किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई. इसे भी पढ़ें : 50">https://lagatar.in/kangaroos-finished-the-50-over-match-in-just-11-overs-after-the-bowlers-the-batsmen-wreaked-havoc/">50

ओवर के मैच को कंगारुओं ने 11 ओवर में ही किया खत्म, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने ढाया कहर
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कॉलोनी की सुध लेने की जहमत कोई नहीं उठाता. सवाल यह है कि नगर निगम का यह क्षेत्र जहां स्कूल, नर्सिंग होम और मस्जिद है, लोग कैसे आवागमन करें. नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूली संस्था बनकर रह गई है. नागरिकों की सुविधाओं से उसे कोई मतलब नहीं है. हर बार रोड जलमग्न हो जाता है, उसकी निकासी की व्यवस्था आजतक नहीं की गई. अगर अब भी यही हालत रही, तो अवाम सड़क जाम कर आंदोलन को मजबूर होगी. इसका जिम्मेवार भी नगर निगम और यहां के जनप्रतिनिधि होंगे. चूंकि आने वाले दिनों में रमजान मुबारक और रामनवमी के बाद ईद का त्योहार होगा. इसे भी पढ़ें : बेमियादी">https://lagatar.in/health-of-an-agitator-sitting-on-an-indefinite-hunger-strike-deteriorated-refused-to-go-to-the-hospital/">बेमियादी

भूख हड़ताल पर बैठे एक आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल जाने से इंकार, कहा- जान दे देंगे मगर रामनवमी का उल्लास नहीं होने देंगे कम
[wpse_comments_template]