Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का जनता दरबार 21 जुलाई को कांग्रेस भवन में होगा. वे अपराह्न 2:30 बजे से जन समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए प्रयास करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जनता के समस्याओं को नजदीक से जानने और उसके निराकरण के लिए प्रयास करने की दिशा में लगातार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इससे आम जनता को सीधे तौर पर लाभ हो रहा है. जनता दरबार में अपनी समस्याओं को रखने के लिए लोगों को कार्यालय में आवेदन और उचित दस्तावेज के साथ सूचीबद्ध कराना होगा. इससे उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जा सकेगा.