में रामनवमी को लेकर अनशन पर बैठे युवकों और प्रशासन की वार्ता विफल, बैरंग लौटे पदाधिकारी
प्रशासन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए : विधायक
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर असंवेदनशील है. विधानसभा में उठाए गए सवालों पर जवाब नहीं दिया गया. जिला प्रशासन भी राज्य सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का जो वक्तव्य इस मामले में आ रहा है, वह अलग-अलग प्रकार का आ रहा है. पुलिस का कुछ और कहना है एवं प्रशासनिक स्तर के लोग कुछ अलग कहते हैं. ऐसे में हजारीबाग का माहौल खराब हो रहा है और प्रशासन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तो महज कुछ लोग धरने पर बैठे हुए हैं, अगर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो बहुत सारे लोग इस मुहिम से जुड़ कर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने को तैयार हैं.‘सिर्फ डीजे पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं’
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर निर्धारित समय तक ही बजाना है. फिर सिर्फ डीजे पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है, ध्वनि तो ताशा, बैंड से भी होता है. अगर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को माना जाए, तो फिर ध्वनि फैलाने वाले सभी प्रकार के चीजों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लेकिन अगर सिर्फ डीजे को प्रतिबंधित किया जाता है, तो हजारीबाग की पारंपरिक रामनवमी के वैभव को कम करने की कोशिश की जा रही है. ख्याति प्राप्त रामनवमी की पहचान को कुंद करने की साजिश चल रही है. हजारीबाग के हर सनातन प्रेमी जो जहां हैं वहां से अपने सक्षमता के अनुरूप इस बात का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जल्द हुए प्रशासन से इस मामले को लेकर वार्ता करने वाले हैं, ताकि जिला प्रशासन की मंशा स्पष्ट हो सके.रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ने भी जताई चिंता
अनशनकारियों को मनाने विधायक मनीष जायसवाल के साथ पहुंचे रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष कुणाल कुमार ने भी अनशनकारियों की स्थिति पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दूसरा मंगला जुलूस और रामनवमी का पारंपरिक जुलूस संपन्न कराया जा सके. मौके पर विशेष रूप से समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास, विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, भाजपा नेता टोनी जैन, रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान, निशांत प्रधान, अटल सांस्कृतिक मंच के दीपक नाथ सहाय, भाजपा नेत्री प्रियमवदा, अखौरी ब्रजेश सहाय, अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित, सन्नी सौरभ, कुमार गौरव, शंशाक शेखर, शैलेश चंद्रवंशी, मेहुल खंडेलवाल, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : 50">https://lagatar.in/kangaroos-finished-the-50-over-match-in-just-11-overs-after-the-bowlers-the-batsmen-wreaked-havoc/">50ओवर के मैच को कंगारुओं ने 11 ओवर में ही किया खत्म, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने ढाया कहर [wpse_comments_template]