सदर विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे धरनास्थल, दिया अपना नैतिक समर्थन

Hazaribagh : जिला प्रशासन के प्रयास के बाद भी हजारीबाग में 3 दिनों से चला आ रहा आमरण अनशन समाप्त नहीं हुआ. सुबह से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बीच का रास्ता निकलेगा और अनशन समाप्त हो जाएगा. देर शाम सदर सीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ महेश प्रजापति, सदर इंस्पेक्टर गणेश कुमार, लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठे युवकों से वार्ता की. युवक इस बात को लेकर अड़े रहे कि किसी भी हाल में रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति प्रशासन दे. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में वार्ता विफल हो गया और पदाधिकारी बैरंन लौट गए.
इसे भी पढ़ें : ‘शुभम संदेश’ इंपैक्ट : होमगार्ड डीएसपी ने कमांडर को किया सस्पेंड
क्या कहा अनशन पर बैठे युवकों ने

हजारीबाग में पिछले 3 दिनों से रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे बजाने की अनुमति, धारा 144 हटाने और जिन व्यक्तियों पर मंगला जुलूस के दौरान केस दर्ज किया गया है, उसका नाम हटाने को लेकर आंदोलनरत हैं. आमरण अनशन में बैठे अमन कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांग जायज है और प्रशासन को हजारीबाग में मंगला और रामनवमी जुलूस निकालने के दौरान डीजे बजाने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए. भले ही साउंड सिस्टम कि संख्या कम हो. साथ ही साथ धारा 144 अविलंब हटाया जाए. जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र चलाने की अनुमति भी दी जाए.
करण उर्फ बप्पी का कहना कि प्रशासन हम लोगों से वार्ता करने के लिए आई थी. हमलोगों ने अपनी मांग रखी है और प्रशासन ने हमारी मांग को ठुकरा दिया. इस कारण वार्ता विफल हो गई है. हमलोगों की मांग है कि धारा 144 शहर से हटाया जाए, साथ ही डीजे में साउंड बॉक्स की संख्या भी कम कर दिया जाए पर डीजे बजाने की इजाजत दी जाए. क्योंकि कई ऐसे अखाड़ा हैं, जो ताशा नहीं ला सकते हैं, क्योंकि उनका किराया काफी अधिक होता है. लगभग 1 से डेढ़ घंटे की वार्ता होने के बाद किसी भी नतीजा पर नहीं पहुंचा गया. समाज के कई लोगों ने भी अपनी बातें इस दौरान रखी, लेकिन सभी अपने मांग को लेकर अड़े नजर आए.
विधायक मनीष जायसवाल ने दिया नैतिक समर्थन

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचते ही बड़ा अखाड़ा पहुंचे. उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना. झमाझम बारिश के बीच बढ़ती ठंड के बावजूद राम भक्तों की अपनी मांगों को लेकर अडिगता को देख विधायक मनीष जायसवाल ने उनके संघर्ष को सलाम किया और उनसे कहा कि आप जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. आप अपना संघर्ष जारी रखें, हमारा समर्थन आपके साथ है.
इसे भी पढ़ें : रामनवमी में हजारीबाग के 54 जगहों पर ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग करने का निर्देश, ड्रोन से रखी जाएगी नजर


