पीएम मोदी की फॉरेन डिप्लोमेसी की वजह से विदेशों से मिल रही मदद- BJP

  • फॉरेन डिप्लोमेसी नहीं, बोलिए मोदी सरकार को हाथ फैलाना पड़ रहा है- JMM
  • कांग्रेस मुक्त भारत तो नहीं इन्होंने कोरोना युक्त भारत कर दिया- कांग्रेस

Ranchi: कोरोना संकट के समय पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ टिकी हुई है. कई बड़े देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. सऊदी अरब ने 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भारत भेजा है. ब्रिटेन भी जल्द ही 600 से ज्यादा वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने वाला है. 27 देशों के शक्तिशाली समूह में भारत की मदद के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को एक्टिव कर दिया है. फ्रांस ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. कल तक कोविशिल्ड के लिए रॉ-मैटेरियल रोकने वाला अमेरिका भी मदद के लिए खड़ा हो गया है. पूरा विश्व भारत के सिर पर खड़े संकट को देख रहा है. महसूस कर रहा है और अपने स्तर से मदद के लिए आ जा रहा है.

लेकिन हमारे देश के राजनीतिक दल और राजनेता आपदा के कठिन दौर में भी राजनीति के अवसर ढूंढना नहीं भूल रहे. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल फॉरेन डिप्लोमेसी के कारण आज बड़े देश भारत की तरफ मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी के लोग कोरोना काल में लोगों की मदद करने के बजाय राजनीति के अवसर ढूंढ रहे हैं.

सवाल उठाने वाले देख लें पीएम की फॉरेन डिप्लोमेसी- नीलकंठ

बीजेपी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जो लोग यह कह रहे थे कि मोदी सरकार ने आपदा काल में दूसरे देशों की इतनी मदद क्यों की. अपने देश के राज्यों को महंगे लेकिन विदेशों को सस्ते में वैक्सीन क्यों दिया. अब सऊदी अरब, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों की तरफ से बढ़ रहे मदद के हाथ ऐसे सवाल उठाने वालों के लिए करारा जवाब हैं. उन्होंने कहा कि जब दूसरे देश मुसीबत में थे तब भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. अब हम मुसीबत में है तो दूसरे देश मदद के लिए आगे आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा और उनके फॉरेन डिप्लोमेसी पर सवाल उठाने वाले लोग अब देख लें की पीएम की फॉरेन डिप्लोमेसी कितने काम की है.

जिन्हें विदेश नीति की जानकारी नहीं वही उठा रहे सवाल- सीपी सिंह

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कई देशों के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं. कोरोना काल में मोदी सरकार ने वैक्सीन से लेकर दवाइयां तक दूसरे देशों को सप्लाई किया. विपक्ष के लोग टीवी चैनलों में बैठकर मोदी सरकार को कोस रहे हैं कि दूसरे देशों को सस्ते में वैक्सीन दे रहे हैं. सवाल उठाने वाले इन लोगों को असल में विदेश नीति की जानकारी है ही नहीं. पीएम मोदी ने विदेशों के साथ जो अच्छे संबंध बनाए हैं उसी का परिणाम है कि आज महासंकट में कई देश मदद के लिए हमारे साथ खड़े हैं.

बार-बार गाल बजाना छोड़े बीजेपी- राजेश ठाकुर

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हर बार बीजेपी गाल बजाना छोड़े. देश देख रहा है कोरोना से कैसे लोगों की मौत हो रही है. प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के सभी नेता संकट के समय में कोरोना से लड़ने के बजाय बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं. कांग्रेस मुक्त भारत करते-करते इन लोगों ने कोरोना युक्त भारत बना दिया है. बीजेपी पूरी तरह फेल्योर और है. इसके लिए उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए.

दूसरे देशों के सामने फैलाना पड़ रहा हाथ- सुप्रियो

जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये लोग पागल हो गए हैं. साल भर बैठ कर रैलियां करते रहे. कोरोना से जनता मरती रही और अब बोल रहे हैं पीएम की फॉरेन डिप्लोमेसी. कहिए कि दूसरे देशों के सामने अब हाथ फैलाना पड़ रहा है. बीजेपी ने देश की दुर्गति कर दी है, लेकिन इनकी अकड़ अब तक नहीं गई. पूरे देश की जनता देख रही है इन्होंने क्या किया है.