मदद : रोटरी क्लब ने 100 ऑक्सीमीटर और दवाई दोस्त ने एक हजार कोरोना किट प्रशासन को दिए

Ranchi : कोरोना के खिलाफ रांची सहित पूरे देश मे जंग जारी है. झारखंड सरकार और प्रशासन दोनों ही कोविड में सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस बीच कई गैर-सरकारी और निजी संगठन और संस्थाएं बढ़-चढ़कर मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को रोटरी क्लब ने जिला प्रशासन को 100 ऑक्सीमीटर दिये. इसके साथ ही प्रेमसंस और बैरोलिया ट्रस्ट द्वारा संचालित दवाई दोस्त ने प्रशासन को 1000 कोरोना किट दिये.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/Rotary12-1.jpg"

alt="" class="wp-image-68346"/>

डीसी ने दोनों संगठनों को मदद के लिए दिया धन्यवाद

डीसी छवि रंजन ने क्लब और दवाई दोस्त को सहायता के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल पंचायत स्तर पर गठित टीम द्वारा किया जाएगा. वहीं दवाई दोस्त द्वारा उपलब्ध किए गए किट, दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए उपयोगी होगा.

जनप्रतिनिधियों से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की अपील

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है. यह काफी सराहनीय है. इसके साथ ही डीसी ने जनप्रतिनिधियों से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की अपील की, ताकि सभी मिलकर कोरोना को हराने में मदद करें.

[wpse_comments_template]