हेमंत सरकार का हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार वादा साबित हुआ खोखला: सुदेश

Ranchi : आजसू पार्टी ने मंगलवार को पूरे झारखंड में संकल्प दिवस मनाया. संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी द्वारा अलग-अलग जगहों पर रक्तदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में भी रक्तदान शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत कोरोना से जान गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं और झारखंड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई.

वृहद झारखंड की लड़ाई होगा तेज

स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि बंगाल में जो जनमत आया है, उससे वृहद झारखंड की सोच को पुनर्स्थापित करने को लेकर बल मिला है. आजसू पार्टी ने यह तय किया है कि झारखंडी भावना वाला जो हिस्सा है, जो ना केवल भौगोलिक रूप से अपितु सामाजिक रूप से भी झारखंड से मेल खाता है, उनके हक और अधिकार के लिए बड़े आंदोलन का नेतृत्व करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ओडिशा का वो हिस्सा, जो वृहद झारखंड क्षेत्र में आता है, वहां भी आजसू पार्टी जनमत संग्रह करेगी.

इसे भी पढ़ें - पूर्वी">https://lagatar.in/kendriya-vidyalaya-to-be-built-in-east-singhbhum-cabinet-approves-the-proposal-to-give-land-to-the-center/93893/">पूर्वी

सिंहभूम में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र को 7.94 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

कोविड काल में फेल हुई हेमंत सरकार

सत्ता में आने से पहले झामुमो ने हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों का अनुभव बताता है कि झामुमो महागठबंधन सरकार के तमाम दावों के विपरीत बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. सरकार का सभी दावा केवल खोखला साबित हो रहा है. साथ ही पिछले चौदह महीने से सरकारी स्कूल बंद चल रहे हैं. सरकार और शिक्षा विभाग बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का दावा करती है, लेकिन हकीकत के धरातल पर तस्वीर इससे उलट ही नजर आती है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थी पढ़ाई से दूर जा चुके हैं. कोविड संक्रमण और उससे उपजी समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस संकट से लड़ने में पूर्ण रूप से विफल रही और सरकार का पूरा महकमा इस संकटकाल में असंगठित दिखा. इन समस्याओं से लड़ने के लिए कोई ठोस रुपरेखा अभी तक तैयार नहीं हुई है. जनता को इस संकट से निकालना और उनके लिए दूरगामी प्रयास करना सरकार का मूल दायित्व है, लेकिन इसके विपरीत झामुमो महागठबंधन की सरकार कोविड के नाम पर समय काट रही है.

इसे भी पढ़ें - वेणुगोपाल">https://lagatar.in/deepika-met-venugopal-and-rpn-the-meeting-is-considered-important/93894/">वेणुगोपाल

और RPN से मिलीं दीपिका, बढ़ी झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी

कोरोना से हुई मौत की सूची तैयार कर रही आजसू

सुदेश महतो ने आगे कहा आजसू पार्टी के सभी सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का कार्य कर रहे हैं, जिनकी मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि इन परिवारों को न्याय दिलाने और उनके हक के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए आजसू पार्टी दृढसंकल्पित है. आजसू पार्टी मृतकों के परिवार के भविष्य की चिंता करती है और उनको मुआवजा दिलाने, भविष्य के लिए आजीविका सुनिश्चित कराने और बच्चों के लिए पठन-पाठन की व्यवस्था करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. [wpse_comments_template]